लखनऊ। फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर दो युवतियों का शव एक ही दुपट्टे से आम के पेड़ से लटका मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव फंदे से लटकता देख सूचना पुलिस को दी। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।
पढ़ें :- UP Weather Update: बुधवार को प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ”उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे।
उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है।
भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है,… pic.twitter.com/v5PnYsVwXR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2024
पढ़ें :- सपा नेता ने की महंत राजू दास की पुलिस से शिकायत, मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला
उन्होंने आगे लिखा कि, ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता है। ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।