Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CEO Sanjay Shah : एरियल स्टेज गिरने से हादसे में सीईओ की मौत , कंपनी के प्रेसिडेंट की हालत  कंपनी के प्रेसिडेंट

CEO Sanjay Shah : एरियल स्टेज गिरने से हादसे में सीईओ की मौत , कंपनी के प्रेसिडेंट की हालत  कंपनी के प्रेसिडेंट

By अनूप कुमार 
Updated Date

 CEO Sanjay Shah : हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब  सॉफ्टवेयर कंपनी विस्टेक्स एशिया की 25वीं वर्षगांठ समारोह मनाया जा रहा था। हादसे में 20 फीट की ऊंचाई वाले एरियल स्टेज गिरने से कंपनी के 56 वर्षीय सीईओ संजय शाह की मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई  कार्यक्रम में शाह और कंपनी के प्रेसिडेंट विश्वनाथ राजू दतला को एरियल स्टेज से नीचे लाया जा रहा था। दतला की हालत गंभीर है।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

विस्टेक्स एशिया ने अपनी रजत जयंती मनाने के लिए हैदराबाद के बाहरी इलाके में रामोजी फिल्म सिटी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था।

Advertisement