CEO Sanjay Shah : हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब सॉफ्टवेयर कंपनी विस्टेक्स एशिया की 25वीं वर्षगांठ समारोह मनाया जा रहा था। हादसे में 20 फीट की ऊंचाई वाले एरियल स्टेज गिरने से कंपनी के 56 वर्षीय सीईओ संजय शाह की मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई कार्यक्रम में शाह और कंपनी के प्रेसिडेंट विश्वनाथ राजू दतला को एरियल स्टेज से नीचे लाया जा रहा था। दतला की हालत गंभीर है।
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
विस्टेक्स एशिया ने अपनी रजत जयंती मनाने के लिए हैदराबाद के बाहरी इलाके में रामोजी फिल्म सिटी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था।