DRDO Apprentice Recruitment: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 41 पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार संस्थान में अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 30 अप्रैल है.
पढ़ें :- RITES Recruitment: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस ने कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इस अभियान के जरिए अप्रेंटिस के कुल 41 पद भरे जाएंगे. इनमें 11 पद डिप्लोमा और 30 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के हैं. अप्रेंटिस पद पर काम करने के लिए उम्मीदवारों को बी.ई./डिप्लोमा पास होना चाहिए.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 12,000 रुपये मिलेंगे. वहीं, डिप्लोमा अपरेंटिस को 10,000 रुपये मिला करेंगे.उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना पोर्टल https://nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्टर करें. फिर भरे हुए आवेदन पत्र को डाक्यूमेंट्स के साथ apprentice.acem@gov.in पर मेल कर दें.