नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र ( Budget Session) 17 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जगह केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government)में मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) 21 मार्च को बजट पेश करेंगे।
पढ़ें :- मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद
2015 में दिल्ली में आप के सत्ता में आने के बाद यह पहली बार होगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा बजट पेश नहीं किया जाएगा, जिनके पास वित्त विभाग भी था।
बता दें कि आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की 26 फरवरी को गिरफ्तारी और मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की बागडोर सौंपी गई है। वित्त विभाग मिलने के बाद गहलोत मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले भी गहलोत बजट से जुड़ी बैठकों का हिस्सा थे।