नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार (Delhi Chief Secretary Naresh Kumar) का कार्यकाल तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल 31 मई 2024 को पूरा हो रहा था, जिसे अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भी श्री कुमार का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था। पिछले विस्तार का दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने विरोध किया था।
पढ़ें :- यमुना किनारे छठ पूजा की इजाजत देने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार, कहा-ऐसे जहरीले पानी में नहाने से लोग पड़ सकते हैं बीमार
नरेश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने दूसरी बार सेवा विस्तार दिया है। इससे पहले नरेश कुमार (Naresh Kumar) नवंबर 2023 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार (Delhi Chief Secretary Naresh Kumar) 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने आदेश में कहा है कि नरेश कुमार (Naresh Kumar) का सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा।