नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को कहा कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो दिल्ली के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
पढ़ें :- केजरीवाल का केंद्र पर जोरदार हमला; बोले- भाजपा सरकार चंद अरबपतियों के लिए लूट रही सरकारी खजाना
LIVE: Press briefing by Shri @revanth_anumula, Shri @qazinizamuddin and Shri @devendrayadvinc at DPCC Office, Delhi. https://t.co/NFTbq4dpcN
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
शिक्षित बेरोजगार युवाओं से भी किया ये वादा
पढ़ें :- AAP-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए...आम आदमी पार्टी की सरकार पर जेपी नड्डा ने जमकर साधा निशाना
रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी। कांग्रेस ने छह जनवरी को अपनी ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया। पार्टी ने आठ जनवरी को अपनी ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया। पार्टी ने रविवार को दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया. दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी
महंगाई मुक्ति योजना • 500 रुपए में गैस सिलेंडर
• राशन किट फ्री
फ्री बिजली योजना पढ़ें :- जो अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, वो जनता को भी धोखा देगा...केजरीवाल पर जमकर बरसे सीएम योगी
• 300 यूनिट बिजली फ्री
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरीpic.twitter.com/WSSO6qdGy6 — Congress (@INCIndia) January 16, 2025
दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे, हमने वो सभी पूरा करने की कोशिश की है। इसी तरह हमने दिल्ली की जनता से भी जो वादे किए हैं, वो पूरा कर दिखाएंगे। तेलंगाना राज्य में किसानों का कर्ज बहुत बड़ा मुद्दा रहा, लेकिन हमने एक साल के अंदर 25 लाख से ज्यादा किसानों का 21,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। आजादी के बाद किसी राज्य सरकार ने इतनी बड़ी कर्जमाफी नहीं की, लेकिन हमने अपना वादा निभाया। तेलंगाना में हमने 1 साल में 55,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दीं । तेलंगाना में महिलाओं को फ्री बस की सुविधा है। लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है । 200 यूनिट फ्री बिजली मिल रही है हमने तेलंगाना में करके दिखाया है, इसलिए मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है।
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: धोबी समाज के लिए केजरीवाल का बड़ा एलान, कहा-बिजली और पानी का चार्ज Commercial नहीं बल्कि घरेलू करेंगे
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी
प्यारी दीदी योजना
महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
जीवन रक्षा योजना
25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
युवा उड़ान योजना
युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए पढ़ें :- बीजेपी बंद कर देगी दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा : अरविंद केजरीवाल
महंगाई मुक्ति योजना
500 रुपए में… — Congress (@INCIndia) January 16, 2025
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाइए। हम अपने वादे निभाकर दिखाएंगे। यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि शीला दीक्षित जी ने 15 साल में दिल्ली में विकास करके दिखाया है। मोदी-केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है, क्योंकि दोनों का काम सिर्फ झूठ बोलना है। दिल्ली की जनता ने मोदी और केजरीवाल को कई मौके दिए, लेकिन इन्होंने कोई काम नहीं किया। अगर दिल्ली के हालात सुधारने हैं तो बदलाव लाइए और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाइए। कांग्रेस ने तेलंगाना में वादा निभाया है, दिल्ली में भी निभाएंगे।
देवेंद्र यादव ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से प्रेरणा लेते हुए हम ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के तहत दिल्ली के घर-घर तक गए
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से प्रेरणा लेते हुए हम ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के तहत दिल्ली के घर-घर तक गए। हमने लोगों से बात की, उनकी समस्याएं सुनीं, जिसका नतीजा हमारी गारंटियां हैं। जिन्हें हम सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में लागू कर देंगे। दिल्ली वासियों के लिए हमारी गारंटी।हम महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट भी फ्री देंगे। इस राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती मिलेगी। इसके अलावा, हम फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। इन गारंटियों के तहत हम दिल्ली के लोगों को राहत देंगे, ताकि वे महंगाई की चिंता से दूर रहें।