Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Policy : मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर झटका, CBI मामले में न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ाई

Delhi Liquor Policy : मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर झटका, CBI मामले में न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi Liquor Policy : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi’s Rouse Avenue Court) ने सीबीआई (CBI)  मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM of Delhi Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) दो जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा (Justice Dinesh Kumar Sharma) ने संबंधित जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि जमानत याचिका के निस्तारण तक सिसोदिया और पत्नी के बीच हर वैकल्पिक दिन अपराह्न 3-4 बजे के बीच वर्चुअल बैठक सुनिश्चित करें।

अदालत ने स्पष्ट किया कि जेल नियमों के अनुसार वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) द्वारा दर्ज मामलों में न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं। उन्हें हाल ही में ईडी (ED) मामले में भी जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।

मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं सिसोदिया की पत्नी

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल और पढ़ाई के लिए बेटे के विदेश जाने के बाद से वह घर में अकेली हैं। इस कारण वह तनाव में रहती हैं। उनका इलाज कर रहे अपोलो के डॉक्टरों का कहना है कि मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी में मरीज के दिमाग का शरीर पर से नियंत्रण घटता चला जाता है। वर्तमान में इनमें भी ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं। इस बीमारी के चलते उनके शरीर की आधी कार्यक्षमता प्रभावित है। इसके चलते उनको चलने या बैठने में काफी परेशानी हो रही है।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement