Delhi News: दिल्ली के जगतपुरी में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसी कलस्टर बस में अचानक आग लग गई है वह देखते ही देखते आग का गोला बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी सवारियों से भरी एक ब्लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस धूं धू कर जलने लगी। बस में आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग का गोला बन गई।
पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी
बारिश में धधक गई बस
दिल्ली के जगतपुरी में सुबह सवारियों से भरी AC कलस्टर बस में लगी आग.
पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ड्राइवर को दी जानकारी, जिसके बाद बस को रोक कर सवारियों को उतारा गया.
जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर का लगा जाम.@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/oSJnoOPr8Y
पढ़ें :- Delhi के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छत से कूदकर लोगो ने बचाई अपनी जान
— सूरज सिंह/Suraj Singh
(@SurajSolanki) August 29, 2024
गनीमत यह रही की बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बस से उतार दिया गया था। बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी। इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
इसके बाद जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपडगंज इलाके में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।