CBI की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई ने मामले में एक महिला समेत कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई ने बच्चा चोरी करके बेचने वाले महिला औऱ खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में रेड मारा, इस दौरन 7-8 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। इन बच्चों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानव तस्करी करने वाले गैंग (human trafficking gangs) के सदस्य अस्पतालों से नवजात बच्चों को चोरी करते थे। हिरासत में लिए गए लोगो में हॉस्पिटल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष हैं।