Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi News: बारिश के कारण अफसरों की छुट्टियों को केजरीवाल सरकार ने किया रद्द, दिए ये निर्देश

Delhi News: बारिश के कारण अफसरों की छुट्टियों को केजरीवाल सरकार ने किया रद्द, दिए ये निर्देश

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: दिल्ली में लगातार बारिश से वहां की व्यवस्था की पोल खोल दी है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 253 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है। सीएम ने और उन्हें शहर भर में गंभीर जलजमाव की समस्या का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई। सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भाजप ने पार्षदों को दिए निर्देश
उधर, दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने भाजपा पार्षदों को ​निर्देश देते हुए कहा कि, वह 24 घंटे अपने वार्ड की जनता को उपलब्ध रहें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सभी भाजपा पार्षद बरसात के दौरान और बाद में भी सड़कों पर उतर कर जल भराव खुलवाने व सफाई सुनिश्चित करने का काम करेंगे।

 

पढ़ें :- बीजेपी ने रची पूरी साजिश, घटना के वक्त घर पर नहीं थे केजरीवाल,स्वाति के आरोप झूठे : आतिशी
Advertisement