Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. ‘कोई भी झगड़ा… Virat या Gambhir नहीं,’ RCB बनाम KKR मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने लिए मजे

‘कोई भी झगड़ा… Virat या Gambhir नहीं,’ RCB बनाम KKR मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने लिए मजे

By Abhimanyu 
Updated Date

RCB vs KKR Match : बेंगलुरु में शुक्रवार को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) मैच का फैंस का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर आमना-सामना होना था। हालांकि, इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे कोहली और गंभीर के बीच झगड़े पर फुल स्टॉप लगा दिया है।

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

दरअसल, आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं। आईपीएल 2013 में गंभीर केकेआर के कप्तान थे तब भी उनकी कोहली के साथ भिड़ंत हुई थे। इसके बाद साल 2023 में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर थे तो उनका विराट कोहली के साथ मैदान पर झगड़ा हुआ था। यह विवाद काफी लंबे समय तक सुर्खियों में था, ऐसे में फैंस इस बात को लेकर काफी थे कि इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली आमने-सामने होंगे तो क्या होगा?

हालांकि, विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मैच्योरिटी दिखाते हुए आपसी झगड़े को आगे नहीं बढ़ने दिया। आरसीबी की पारी के दौरान जब ‘टाइम आउट’ हुआ तो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते और गले लगते हुए दिखाई दिए। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मौके पर मजे लेने से पीछे नहीं हटी। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर कोहली और गंभीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी भी प्रॉब्लम में मदद के लिए 112 है तैयार’। इसके अलावा फोटो में लिखा, ‘झगड़ा हुआ? डाइल 112 और झगड़े को शांत करो…कोई झगड़ा विराट और गंभीर नहीं।’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच

आरसीबी बनाम केकेआर मैच की बात करें तो इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जिसमें विराट कोहली के 83 रनों की नाबाद पारी का योगदान शामिल रहा। वहीं, दूसरी पारी में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को फिलप सॉल्ट (30) और सुनील नेरन (47) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.3 ओवर में 86 रन जोड़े। इसके बाद वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर की 39 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम ने यह स्कोर 19 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस सीजन में केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत रही, जबकि आरसीबी की यह दूसरी हार है।

Advertisement