Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ से खाटू श्याम के दर्शन के लिए कार से निकला था परिवार, सड़क हादसे में सभी पांच लोगों की मौत

लखनऊ से खाटू श्याम के दर्शन के लिए कार से निकला था परिवार, सड़क हादसे में सभी पांच लोगों की मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Jaipur Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सभी कार में बैठकर लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जमवारामगढ़ इलाके में हुआ, जब कार नेकावाला टोल प्लाजा के पास पहुंची तो एक ट्रेलर से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार और ट्रेलर के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। वहीं कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे पर ये सड़क हादसा रविवार की सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा के बीच हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तर-प्रदेश के लखनऊ का एक परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया हुआ था। परिवार में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक 12 महीने का बच्चा शामिल था। परिवार के पांचों लोग सुबह कार से दौसा की ओर से खाटूश्यामजी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास उनकी कार ट्रेलर से जा टकरा गई।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Advertisement