Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आया ढाबा व्यवसायी,मौत

बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आया ढाबा व्यवसायी,मौत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुरंदरपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पैसिया ललाइन में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गिट्टी गिराकर बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ढाबा व्यवसायी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। लक्ष्मीपुर बाजार (एकमा) निवासी सरदार रंजीत उर्फ बबलू सिंह (55) पुत्र इकबाल सिंह शनिवार की सुबह लगभग 10.30 बजे अपने घर से बाइक से ढाबे के लिए रवाना हुआ। जैसे ही पैसिया ललाइन चौराहे से उत्तर की दिशा में आगे बढ़ा तभी सड़क निर्माण के लिए गिट्टी गिराकर बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों की नजर ट्रक पर पड़ी तो शोर करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में एंबुलेंस से घायल को लक्ष्मीपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि सिर पर गंभीर जख्म होने के कारण घायल की मृत्यु हो गई। वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक को थाने पर लाया गया। पहले परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हो रहे थे। पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर राजी हुए। एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जरूरी कार्रवाई हो रही है।

पढ़ें :- महराजगंज में कार की टक्कर से सड़क पर गिरे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा,मौत

सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर थी भागीदारी

लक्ष्मीपुर बाजार के निवासी सरदार रंजीत उर्फ बबलू सिंह की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध हो गया। बबलू मृदभाषी व किसी की भी मदद के लिए आगे रहता था। सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी रहती थी। बाजार से दो किमी पर स्थित ढाबे पर देर रात कोई बाजार या जानने वाला बस से उतरता था तो उसके आगे जाने की व्यवस्था करता था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक रंजीत सिंह की पत्नी, एक पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह उर्फ करन, दो बेटियां साइबा व मुस्कान हैं।

Advertisement