Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Diphtheria: बुखार, कफ, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, अगर दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो सकता हैं ये डिप्थीरिया

Diphtheria: बुखार, कफ, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, अगर दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो सकता हैं ये डिप्थीरिया

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बुखार, कफ, गले में खराश, सांस में दिक्कत और थकान महसूस हो रही है तो बिना समय गवाएं तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये लक्षण गंभीर बीमारी डिप्थीरिया के लक्षण हो सकते हैं। उड़ीसा में डिप्थीरिया का कहर बरप रहा है। यहां इस बीमारी से होने वाले इंफेक्शन के कारण पांच लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं 18 नए मामले भी सामने आये हैं।

पढ़ें :- Benefits of drinking cumin water: जीरा का पानी पीने शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ को शरीर से बाहर निकाल फेंकता है और भी होते हैं कई फायदे

इस इंफेक्शन की रोकथाम करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक टीकाकरण का अभियान चलाया है. डिप्थीरिया से जुड़ी बातों को समझना बहुत जरूरी है।  डिप्थीरिया एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है जो कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बैक्टीरिया नाक के रास्ते गले और सांस की नली में अटैक करती है। इसके बाद बॉडी में जाकर एक जहर छोड़ती है। जो गले में ग्रे टिश्यू बनाने लगता है।

डिप्थीरिया की बीमारी एक खतरनाक बीमारी है जो कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। डिप्थीरिया रोग के शुरुआती लक्षण बुखार, कफ, गले में खराश, सांस में तकलीफ, थकान, नाक से लगातार पानी आना है।

डिप्थीरिया का इंफेक्शन छूने से भी फैलता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से दूषित वस्तुओं, जैसे कि कपड़े या बर्तन को छूने से दूर रहना चाहिए।

बचाव के उपाय

पढ़ें :- How to make protein powder: इम्युनिटी बढ़ाएगा और दिनभर शरीर को रखेगा एक्टिव, घर में ऐसे बनाएं प्रोटीन पाउडर

डिप्थीरिया से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है टीकाकरण। इसके अलावा नियमित रूप से हाथ धोना और दूषित वस्तुओं से बचना भी महत्वपूर्ण है। बीमार व्यक्ति से दूरी बनाए रखें और खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को जरूर ढकें।

Advertisement