Divorce Party Celebration : अभी तक आपने खुशियों को सेलिब्रेट करते सुना होगा, गम को नहीं , लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसमें महिला अपने तलाक को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। महिला तलाक के बाद केक काटते हुए अपनी शादी की फोटो फाड़ रही है। इस वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
केक पर लिखा हैप्पी डिवोर्स
एक महिला अपने तलाक को सेलिब्रेट कर रही है जिसने केक भी काटा। केट पर लिखा हैप्पी तलाक। पति से अलग होने के बाद महिला के चेहरे पर जो खुशी नजर आ रही है वो तो शादी के समय भी नहीं आई होगी।
Bruh
pic.twitter.com/66POBcB7jD— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 15, 2024
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
फोटो फाड़ी घूंघट काटा
महिला के तलाक के सेलिब्रेशन को वो सेलिब्रेट करते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रही है कि महिला ने पहले हैप्पी तलाक वाला केक काटा, फिर कैंची से घूंघट काटा और फिर शादी की फोटो फाड़ दी। ये सब करते हुए वो काफी खुश दिखाई दे रही हैं। महिला ने जो कपड़ा काटा है वो उनकी शादी का जोड़ा है। महिला ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता कुछ खास नहीं चला और साल 2024 में उनका तलाक हो गया। 4 साल के अंदर ही दोनों की राहें अलग हो गईं। पार्टी सेलिब्रेशन में महिला की खुशी देखते ही बन रही है।
वायरल वीडियो पर यूजर बड़े ही अटपटे और चटपटे से कर रहे हैं कमेंट
वायरल वीडियो पर यूजर बड़े ही अटपटे और चटपटे कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की है तो कुछ ने आलोचना भी की है। हमारा देश इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और बदलाव इतने बेतहाशा हो रहे हैं, हमने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। दूसरे ने लिखा- एलिनिमीनी कैंसल हो जाएगी तो वो रोते हुए वीडियो बनाएगी। तीसरे ने लिखा- ये वही लोग हैं जो वीडियो शूट करते हैं.. मैंने अपनी दादी के अंतिम संस्कार पर अपना मेकअप कैसे किया? चौथे ने लिखा- हमारा देश तरक्की कर रहा है। एक ने लिखा- अगर आपने सच में उस रिश्ते से दर्द सहा है, आप इस तरह अपना आनंद नहीं दिखा सकते, आपको पार्टी नहीं बल्कि राहत महसूस करनी चाहिए। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं।