DM-BDO Fight : यूपी के आगरा जिले में एक बैठक के दौरान डीएम भानु चंद्र गोस्वामी (DM Bhanu Chandra Goswami) और बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान (BDO Anirudh Singh Chauhan) के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। इस मामले में बीडीओ पर डीएम के साथ मारपीट की कोशिश और गाली-गलौच करने के आरोप लगे हैं। इस घटना के वक्त मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह और जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में शासन की प्राथमिक योजनाओं को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान डीएम भानु चंद्र गोस्वामी (DM Bhanu Chandra Goswami) सभी अफसरों से क्षेत्र की समस्या और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे थे। वहीं, जब बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान से डीएम ने सवाल किया तो वह उत्तेजित हो गए। डीएम ने सवाल किया कि नगला कली उजरई रोड (Nagla Kali Ujrai Road) पर पानी भरने की समस्या क्यों नहीं खत्म हो पा रही है, वहां तालाब बनाने के लिए किस तरह की खुदाई की जा रही है, क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
डीएम के इस सवाल पर उत्तेजित होकर बीडीओ ने कहा कि सारे काम मैं ही करूंगा क्या? और फिर अन्य सवालों का जवाब देने की बजाय डीएम से अभद्रता करने लगे। डीएम के साथ अभद्रता करने के मामले में खंदौली के एडीओ पंचायत द्वारा बीडीओ के खिलाफ थाना रकाबगंज में एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं, कथित तौर पर बैठक में डीएम ने पेपर वेट फेंका तो बीडीओ ने भी जूता चला दिया।
इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि एडीओ पंचायत की ओर से दी गई तहरीर पर बीडीओ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। बीडीओ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।