नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन के चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है। दिल्ली मेट्रो ने सुबह दी जानकारी में बताया कि ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन, बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन, पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट्स को बंद कर दिया गया है।
पढ़ें :- Hemant Soren oath ceremony: झारखंड में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
Entry/exit gates of Brigadier Hoshiar Singh, Bahadurgarh City, Pandit Shree Ram Sharma and Tikri Border are closed: Delhi Metro Rail Corporation (DMRC)
— ANI (@ANI) February 1, 2021
दरअसल, तकरीबन दो महीनों से किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पढ़ें :- एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस दिन हो सकता है शपथ समारोह
यही नहीं, किसानी आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में अक्षरधाम के आसपास वाली सड़कों पर बंपर जाम देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर बंद होने की वजह से आनंद विहार ISBT से गाजीपुर की तरफ जाने वाले रोड नंबर 56 जाम की स्थिति में है। इसके साथ ही अब दिल्ली में ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।