Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Care: क्या आप भी रोज नॉन-वेज का सेवन करते हैं ? तो अब हो जाइए सावधान ,सेहत को पहुंच सकते हैं ये 4 बड़े नुकसान

Health Care: क्या आप भी रोज नॉन-वेज का सेवन करते हैं ? तो अब हो जाइए सावधान ,सेहत को पहुंच सकते हैं ये 4 बड़े नुकसान

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

भले ही नॉन वेज को प्रोटीन का सोर्स है लेकिन ये अगर आप रोज खाते हैं तो आपके सेहत के लिए बहुत हर्म्फ़ुल हो सकता है। नॉन वेज में प्रोटीन काफी पाया जाता है जिससे कुछ लोग इसे हैल्थ के लिए बहुत अच्छा समझकर अपने डाइट में रोज शामिल करते हैं।चिकन, मटन और मछली के लिए आपका ये प्यार शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप भी उन लोगों में से तो अब सावधान हो जाइए ….

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

क्या क्या प्रॉबलम हो सकती हैं 

कोलेस्ट्रॉल: रेड मीट यानी मटन, बीफ और पोर्क मतलब की  [सूअर का मांस]में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट भरपूर मात्रा में पाया है, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाकर हार्ट से जुड़ी बीमारियों को बुलावा दे सकता है

वजन: तला-भुना और मसालेदार नॉन-वेज में कलोरी की मात्रा ज्यादा होती है। अगर रोजाना ज्यादा मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो यह आपके बढ़ते वजन का कारण बन सकता है।

पाचन : रेड मीट पचने में समय लेता है. ऐसे में रोजाना इसका सेवन पेट से जुड़ी दिक्कतें जैसे गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

गाउट: जरूरत से ज्यादा नॉन-वेज का सेवन शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ा सकता है, जिससे गाउट और अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement