Donald Trump ‘Patriot of the Year’ Award : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वीडियो ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा ‘फॉक्स नेशन’(‘Streaming’ service ‘Fox Nation’) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’(‘Patriot of the Year’) (वर्ष का सबसे बड़ा देशभक्त) पुरस्कार प्रदान किया गया। चुनाव जीतने के बाद से ट्रंप अधिकतर समय फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट ‘मार-ए-लागो’(Resort ‘Mar-a-Lago’) में ही रहकर अपने आगामी प्रशासन के मंत्रियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं लेकिन वह इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गए।
पढ़ें :- Gaza Board of Peace : अजय बंगा से लेकर रूबियो और ट्रंप के दामाद तक, इन नेताओं को मिली गाजा पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने ली ग्रीनवुड के ‘गॉड ब्लेस द यूएसए’ के लाइव प्रदर्शन के बाद पुरस्कार स्वीकार किया। पुरस्कार को अमेरिकी ध्वज जैसा बनाया गया है।
ट्रंप ने ‘टिल्स सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, फॉक्स में काम करने वाले लोग बेहतरीन हैं। आज का दिन शानदार रहा। इस कार्यक्रम की मेजबानी ‘फॉक्स’ के प्रस्तोता सीन हैनिटी ने की, जो ट्रंप के मित्र भी हैं। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यक्रम के मूल प्रस्तोता पीट हेगसेथ को अमेरिका के अगले रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है जिसके बाद हैनिटी ने हेगसेथ के स्थान पर कार्यक्रम के प्रस्तोता की जिम्मेदारी निभाई।
ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि वह ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ‘‘बहुत उत्सुक’’ हैं।