Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की पीएम की तारीफ, बोले- जॉर्जिया मेलोनी दुनिया की असली लीडर…

डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की पीएम की तारीफ, बोले- जॉर्जिया मेलोनी दुनिया की असली लीडर…

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं। वाइट हाउस (White House) में जब विदेशी मेहमान आते हैं, तो वह अपनी बातों और बॉडी लैंग्वेज से दबदबा बनाए रखते हैं। लेकिन गुरुवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Prime Minister Georgia Meloni) से मुलाकात में ट्रंप का रवैया बिल्कुल शांत और दोस्ताना था। उन्होंने मेलोनी को ‘दुनिया की असली लीडर में से एक हैं’ और ‘बेहद खास इंसान’ बताते हुए तारीफों के पुल बांधे। दोनों ने मिलकर वादा किया कि वे ‘पश्चिम’ को फिर से महान बनाएंगे, लेकिन इस मुलाकात में सिर्फ बातें ही नहीं, बॉडी लैंग्वेज ने भी बहुत कुछ कहा।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

वाइट हाउस (White House) में ट्रंप ने मेलोनी का स्वागत बड़े गर्मजोशी से किया। ओवल ऑफिस में हुई मीटिंग में मेलोनी कुर्सी पर टेक लगाकर बैठी थीं। उनका बायां पैर दाएं पैर पर रखा था, जो उनके कॉन्फिडेंस को दिखा रहा था। दूसरी तरफ, ट्रंप अपनी कुर्सी पर हल्का झुककर बात कर रहे थे, मानो मेलोनी की हर बात को गौर से सुन रहे हों। मीटिंग के बाद दोनों की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें मेलोनी ट्रंप के बगल में खड़ी थीं और ट्रंप अपने दाहिने हाथ का अंगूठा (थम्स अप) दिखा रहे थे।यह इशारा साफ था दोनों के बीच बातचीत शानदार रही। मीटिंग के दौरान एक ऐसा मौका आया जब मेलोनी ने एक रिपोर्टर का सवाल ट्रंप से पूछ लिया। मेलोनी ने ट्रंप से पूछा- क्या आपने कभी यूरोपीय लोगों को परजीवी कहा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि बिल्कुल भी नहीं।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

‘वेस्ट को फिर बनाएंगे महान’

मेलोनी ने ट्रम्प के साथ अपनी सोच की समानता दिखाई। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है पश्चिम को फिर से महान बनाना, और मुझे यकीन है कि हम इसे साथ मिलकर कर सकते हैं। मेलोनी ने आप्रवासन और ‘वोक’ विचारधारा पर ट्रंप के साथ एकराय होने की बात कही। उन्होंने ट्रंप को जल्द ही रोम आने का न्योता भी दिया, जहां वह यूरोपीय लीडर्स से भी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा,कि अटलांटिक के दोनों किनारों की समस्याओं को अब सुलझाने का वक्त है।’

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

टैरिफ के बाद ट्रंप से मुलाकात

पढ़ें :- बहन से दूर रहने के कहा तो सनकी युवक ने की भाई हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से किए 29 वार, छह आरोपी गिरफ्तार

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)के टैरिफ लगाने के बाद जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) यूरोप की पहली नेता हैं, जिन्होंने ट्रंप से मुलाकात की। यूरोपीय यूनियन (EU) के निर्यात पर 20% टैरिफ ट्रंप ने ठोंका है। ट्रंप ने इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। शुक्रवार को मेलोनी ने अरबपति एलन मस्क (Elon Musk)  से भी मुलाकात की।

उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘अपने दोस्त एलन मस्क (Elon Musk) को वॉशिंगटन में देखकर खुशी हुई। मुलाकात के बाद मस्क की बॉडी लैंग्वेज भी ध्यान खींच रही थी। उन्होंने दाहिना हाथ अपनी बांह पर रखा और बायां हाथ ठुड्डी पर टिकाया, मानो गहरी सोच में हों। वहीं ट्रंप ने यूरोप पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे इमीग्रेशन पर ‘होशियार’ होना चाहिए।

 

पढ़ें :- जितने साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जवाहरलाल नेहरू जी उतने साल देश के लिए जेल में रहे: प्रियंका गांधी
Advertisement