Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. कहीं जल्दबाजी में खाना खाने की आदत बिगाड़ न दें आपकी सेहत

कहीं जल्दबाजी में खाना खाने की आदत बिगाड़ न दें आपकी सेहत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कुछ लोग काम की व्यस्तता या किसी अन्य कारण से बहुत जल्दी जल्दी खाना खाते है। धीरे धीरे करके यह आदत में शामिल हो जाता है। जल्दी जल्दी में खाना खाने की यह आदत पाचन पर बुरा असर डालती है। जिससे शरीर में कई समस्याएं होने लगती है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

अगर आप दो से तीन मिनट में खाना खा लेते है तो यह सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। कई रिसर्च के अनुसार जल्दी जल्दी में खाना खाने से पाचन के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। साथ ही वजन तेजी से बढ़ता है।

जल्दी जल्दी खाना खाने से पाचन की दिक्कत तो होती है हेल्थ को भी काफी नुकसान होता है। वहीं आराम से धीरे धीरे खाने के अच्छी तरह से चबा चबाकर खाने से शरीर को उसे अच्छी तरह से पचाने का समय मिलता है। इससे गैस, एसिडिटी जैसी दिक्कतों से बचा जा सकता है।

जल्दी जल्दी खाना खाने से जल्दी जल्दी भूख लगती, लेकिन यह हमारी इच्छाशक्ति को भ्रमित करता है। धीरे धीरे खाना खाने से हमें सही समय पर पेट भरने का एहसास होता है, जिससे ओवरइटिंग या बहुत अधिक खाना खाने से बचा जा सकता है।

धीरे धीरे खाना खाने से पेट को भरने भरने का संकेत मिलता है। जिससे अधिक खाना खाने से बचते है। इसकी वजह से वजन कम होता है। ऐसा करने से शरीर अधिक कैलोरी नहीं लेता है। जब आप धीरे-धीरे खा रहे होते हैं, तो आप अपने खाने के स्वाद और खुशबू का आनंद ले पाते हैं, जिससे मानसिक शांति मिलती है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Advertisement