नई दिल्ली। हर किचन में लौंग (Cloves)जरूर होता है। इसके चमत्कारी गुणों के बारे में हर कोई नहीं जानता हैं। ये खाने-पीने की चीजों का स्वाद बढ़ाने का काम ही नहीं करता, बल्कि कई परेशानियों और बीमारियों में भी फायदेमंद है। एक्सपर्ट्स के अलावा लौंग (Cloves) के साथ पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं।’आप लौंग के पानी (Cloves Water) को नेचुरल एंटीबायोटिक (Natural Antibiotic) की तरह मान सकते हैं, जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं।’ इसके फायदे लाजवाब हैं।’
पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट
इससे लिवर डिटॉक्स, पाचन मजबूत, सूजन कम, ब्रोंकाइटिस, बलगम, सर्दी-खांसी और सांस से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं। एंटीवायरल (Antiviral) और एंटी-बैक्टीरियल (Anti-Bacterial) गुणों की वजह से ये ड्रिंक (Cloves Water) सुपरपावर बन जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे?
लौंग वाला पानी पीने के फायदे
1. दांत दर्द से छुटकारा, कैविटी की समस्या कम
2. लीवर डिटॉक्स
पढ़ें :- Video- वो 15 का और मैं 63 की... सीमा आनंद के खुलासे से सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा,बोलीं- अट्रैक्शन को सिर्फ उम्र के चश्मे से देखना बड़ी गलतफहमी
3. सूजन से राहत, नींद बेहतर बनाए
4. पाचन बेहतर बनाए
5. ब्रोंकाइटिस की समस्या कम
6. फेफड़ों से बलगम निकाले
7. सर्दी-खांसी को दूर करे
पढ़ें :- Delhi Assembly Winter Session : गैस मास्क लगाकर सदन में पहुंचे आप विधायक, नेता विपक्ष आतिशी बोलीं- बीजेपी सरकार की लापरवाही ने पूरी दिल्ली को बना दिया गैस चैंबर
8. सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा से राहत
9. याददाश्त और फोकस बढ़ाए
10. ब्लड सर्कुलेशन में मदद
लौंग वाला पानी कब पिएं?
रात में सोने से 30 मिनट पहले लौंग का पानी पीने से शरीर को जबरदस्त फायदे मिलते हैं। इससे पूरी बॉडी रिलैक्स फील करती है और अच्छी नींद आती है। ऐसा करने से शरीर बिल्कुल फिट और बीमारियों से दूर रह सकता है।
लौंग का पानी कैसे बनाएं?
पढ़ें :- भारत का वो इकलौता शहर जहां पानी बेचने वाली कंपनियों पर लगा ताला, नल से आता है 24 घंटे 'मिनरल वाटर', जानें ये गजब की क्रांति आखिर हुई कैसे?
1. चार या पांच लौंग लें।
2. इन्हें एक कप पानी में डालकर उबाल लें।
3. पांच मिनट तक ढककर उबलने दें, ताकि भाप बनी रहे।
4. एक घंटे के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
5. इसे मीठा बनाने के लिए आधा चम्मच शहद मिलाएं और पी जाएं।