Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. रात को सोने से पहले एक गिलास पिये ये ड्रिंक, सर्दी-खांसी सहित ये बीमारियां कोसों रहेंगी दूर

रात को सोने से पहले एक गिलास पिये ये ड्रिंक, सर्दी-खांसी सहित ये बीमारियां कोसों रहेंगी दूर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हर किचन में लौंग (Cloves)जरूर होता है। इसके चमत्कारी गुणों के बारे में हर कोई नहीं जानता हैं। ये खाने-पीने की चीजों का स्वाद बढ़ाने का काम ही नहीं करता, बल्कि कई परेशानियों और बीमारियों में भी फायदेमंद है। एक्सपर्ट्स के अलावा लौंग (Cloves) के साथ पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं।’आप लौंग के पानी (Cloves Water)  को नेचुरल एंटीबायोटिक (Natural Antibiotic) की तरह मान सकते हैं, जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं।’ इसके फायदे लाजवाब हैं।’

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

इससे लिवर डिटॉक्स, पाचन मजबूत, सूजन कम, ब्रोंकाइटिस, बलगम, सर्दी-खांसी और सांस से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं। एंटीवायरल (Antiviral) और एंटी-बैक्टीरियल (Anti-Bacterial) गुणों की वजह से ये ड्रिंक (Cloves Water) सुपरपावर बन जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे?

लौंग वाला पानी पीने के फायदे

1. दांत दर्द से छुटकारा, कैविटी की समस्या कम

2. लीवर डिटॉक्स

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

3. सूजन से राहत, नींद बेहतर बनाए

4. पाचन बेहतर बनाए

5. ब्रोंकाइटिस की समस्या कम

6. फेफड़ों से बलगम निकाले

7. सर्दी-खांसी को दूर करे

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

8. सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा से राहत

9. याददाश्त और फोकस बढ़ाए

10. ब्लड सर्कुलेशन में मदद

लौंग वाला पानी कब पिएं?

रात में सोने से 30 मिनट पहले लौंग का पानी पीने से शरीर को जबरदस्त फायदे मिलते हैं। इससे पूरी बॉडी रिलैक्स फील करती है और अच्छी नींद आती है। ऐसा करने से शरीर बिल्कुल फिट और बीमारियों से दूर रह सकता है।

लौंग का पानी कैसे बनाएं?

पढ़ें :- 'जहरीला कफ सिरप कांड' लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया कनेक्शन के बगैर संभव नहीं

1. चार या पांच लौंग लें।

2. इन्हें एक कप पानी में डालकर उबाल लें।

3. पांच मिनट तक ढककर उबलने दें, ताकि भाप बनी रहे।

4. एक घंटे के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

5. इसे मीठा बनाने के लिए आधा चम्मच शहद मिलाएं और पी जाएं।

Advertisement