Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iraq drone strike: पीएम मुस्तफा अल-कदीमी के आवास पर ड्रोन हमला, कई घायल

Iraq drone strike: पीएम मुस्तफा अल-कदीमी के आवास पर ड्रोन हमला, कई घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी के घर पर शनिवार को ड्रोन से हमले की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार विस्फोटक से लदे ड्रोन के जरिए इराक के प्रधानमंत्री के घर को निशाना बनाया गया है। इराकी सेना ने प्रधानमंत्री मुस्तफा पर हुए अटैक को साजिश के तहत हत्या की कोशिश करार दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि ड्रोन हमले में कदीमी बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोटें नहीं आईं हैं।

पढ़ें :- Nepal mountaineer Kami Rita Sherpa : नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ग्रीन जोन जहां पर सरकारी बिल्डिंग और विदेशी दूतावास स्थित हैं वहां के राजनयिक का कहना है कि हमने विस्फोट और गोलीबारी की आवाज सुनी थी।

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लोगों शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा मैं हमेशा से इराक के लोगों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध था और आगे भी रहूंगा। इस तरह की मिसाइलें मुझे हतोत्साहित नहीं कर सकती हैं।

Advertisement