Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ducati कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपनी Ducati Scrambler Urban Motard

Ducati कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपनी Ducati Scrambler Urban Motard

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Ducati Scrambler Urban Motard: इटली की मोटरसाइकिल कंपनी Ducati ने भारत में अपनी नई Ducati Scrambler Urban Motard को लॉन्च कर दिया है।

पढ़ें :- लॉन्च से एक दिन पहले Samsung Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतें लीक; जानें- आपके बजट में होगा या नहीं

बता दें कि कंपनी ने नई Scrambler Urban Motard की कीमत 11.49 लाख रखा है। इसमें कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वरा बेहद पसंद किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अर्बन मोटर्ड भारतीय बाजार में Scrambler 800 बाइक लाइनअप का टॉप मॉडल बनकर सामने आई है। कंपनी ने इसको नए ग्राफिक्स डिजाइन और पेंट योजना के साथ लॉन्च किया है, जो युवा ग्राहकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना हुआ हैं।

Ducati Scrambler Urban Motard की इस रेंज में कुल 5 मॉडल्स आते हैं – scrambler icon, scrambler icon dark, scrambler night shift, scrambler desert sled और ताजा तरीन डुकाटी स्क्रैंबलर अर्बन मोटार्ड में उपलब्ध हैं। अगर हम डुकाटी स्क्रैंबलर का सबसे सस्ती बाइक का बात करें तो उसकी कीमत 8.38 लाख रुपये है।

पढ़ें :- Kawasaki Ninja 500 : लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 500 , कीमत और खासियत
Advertisement