अगर यूरिन में ब्लड खाने की दिक्कत हो रही है तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें। पेशाब में ब्लड आने को मेडिकल टर्म में हेमट्यूरिया कहते है। पेशाब में ब्लड आने की समस्या को कुछ लोग डर्र तो कुछ शर्म की वजह से डॉक्टर के पास जाने से हिचकिचाते है।
Problem of blood in urine: अगर यूरिन में ब्लड खाने की दिक्कत हो रही है तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें। पेशाब में ब्लड आने को मेडिकल टर्म में हेमट्यूरिया कहते है। पेशाब में ब्लड आने की समस्या को कुछ लोग डर्र तो कुछ शर्म की वजह से डॉक्टर के पास जाने से हिचकिचाते है।
क्योंकि पेशाब में कैंसर की वजह लोग कैंसर से जोड़कर देखते है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पेशाब में खून आने के कारण के बारे में बताने जारहे है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन महिलाओं और पुरुषों में होने वाली बेहद आम समस्या है। महिलाओं में यह अधिक देखने को मिलती है। यूटीआई की वजह से यूरिन पास करने पर जलन और दर्द हो सकता है। कुछ मामलों में इसकी वजह से पेशाब में खून भी आ सकता है।
आजकल खान पान की वजह से किडनी की पथरी समस्या बेहद आम और गंभीर समस्या है। इसमें पीठ और पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है। किडनी स्टोन, पेशाब में दर्द और खिंचाव की वजह भी बन सकता है। इसमें पेशाब में खून भी निकल सकता है। अगर आपको खुद में या किसी अपने के शरीर में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर मिलें।
प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों में पाई जाती है। जब इसकी साइज बढ़ती है तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसकी वजह से पुरुषों को पेशाब में खून भी आ सकता है। बढ़ा हुआ प्रोस्टेट यूरीन में ब्लीडिंग का कारण हो सकता है।
किडनी कैंसर, पथरी या किसी तरह की चोट की वजह से भी पेशाब में खून निकल सकता है। अगर किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तो पेशाब के साथ खून आ सकता है। कुछ मामलों में यह किडनी कैंसर का संकेत भी हो सकता है।
पेशाब में जलन, खून आना, रात में बार-बार पेशाब लगना प्रोटेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसी कंडीशन में तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी समस्या का इलाज कराना चाहिए। इसलिए पेशाब में खून आने का मतलब सिर्फ कैंसर ही नहीं होता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कैंसर भी इसका संकेत हो सकता है।