Lauren Sanchez trolled: US कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए कई बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया था। शपथ समारोह में Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शामिल हुए।
Lauren Sanchez trolled: US कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए कई बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया था। शपथ समारोह में Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शामिल हुए।
हालांकि, समारोह में कपल कि मौजूदगी से ज्यादा (Lauren Sanchez) पर लोगों की नजरें टिकी। बता दें कि लॉरेन ने इस खास मौके के लिए जिस ऑउटफिट को सेलेक्ट किया था, वो लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ऑउटफिट चॉइस के लिए उनकी खूब आलोचना की।
कई वीडियो और तस्वीरें सुर्खियों में रहीं, जिनमें सोशल मीडिया यूजर्स ने समारोह में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की मंगेतर और पूर्व पत्रकार लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए।तस्वीरों और डिटेल्स के मुताबिक, सांचेज़ ने वाइट ब्लेज़र और ट्राउज़र पहना था। लेकिन, इस सिंपल और फॉर्मल ऑउटफिट के नीचे उन्होंने लेसी कोर्सेट कैरी किया था जो साफ़ नजर आ रहा था। लॉरेन के इस ऑउटफिट सिलेक्शन को इंटरनेट यूजर्स ने इस फॉर्मल समारोह के लिए अनुपयुक्त बताया।
यूजर्स रिएक्शन
एक ने लिखा, कि जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) ने राजकीय समारोह के लिए बेहद अनुचित तरीके से कपड़े पहने हैं। किसी को उन्हें बताना चाहिए था कि उनकी सफ़ेद लेस वाली ब्रा का प्रदर्शन करना स्वीकार्य नहीं है।
Jeff Bezos future wife Lauren Sanchez is incredibly inappropriately dressed for a state occasion. Someone should have told her that having her white lace bra out on display is not acceptable. pic.twitter.com/MvwyvuI6R3
— Brittany Gadoury (@brittanygadoury) January 20, 2025
एक अन्य ने पोस्ट किया, कि जब सच्चे देशभक्तों को सीट नहीं मिल पाई, तो Bezos की गर्लफ्रेंड Lauren Sanchez वहां क्या कर रही थीं? और किसी की पत्नियों को भी वहां जाने की अनुमति नहीं थी? हमेशा की तरह, उन्होंने एक Slut की तरह कपड़े पहने हुए हैं। घृणित और शर्मनाक।”
WTF is Bezos’ girlfriend Lauren Sanchez doing there when TRUE PATRIOTS couldn’t get a seat? And no one’s wives were allowed to attend?
पढ़ें :- इजरायली PM नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को दिया खास गिफ्ट, जिसे देखकर ईरान-हिजबुल्लाह हो जाएंगे आगबबूला
As usual, she is dressed like a SLUT.
DISGUSTING AND DISGRACEFUL. pic.twitter.com/H8Ixu2B75W
— Debra Lee (@ColterKitty) January 20, 2025
तीसरे ने टिप्पणी की, कि क्या कोई Lauren Sanchez को सेफ्टी पिन देने जा रहा है?
Is someone going to offer Lauren Sanchez a safety pin? pic.twitter.com/MbZM3hBkgP
पढ़ें :- US Indians Deportation : 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में उतरा अमेरिकी विमान, 13 बच्चे, 72 पुरुष और 19 महिलाएं हैं शामिल
— Jon Sanchez (@JonSanchez) January 20, 2025
एक यूजर जेम्स डीन ने तंज कसते हुए कहा कि लॉरेन सांचेज़ ने अपनी जैकेट के नीचे कोर्सेट ब्रा पहनी हुई है। ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यह एक बेहतरीन पोशाक है।”
Lauren Sánchez is wearing a corset bra under her jacket. Wild out fit for the Trump inauguration 👀 pic.twitter.com/NcP1nPlUiy
— James Dean (@Jim_Dean_) January 20, 2025
किसी ने लिखा कि “लगता है @JeffBezos की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज़ की शर्ट की डिलीवरी @amazon की वजह से देरी से हुई। इसलिए, उन्होंने जैकेट और ब्रा पहन ली। क्लासी। #Inauguration2025।”
Seems @JeffBezos girlfriend, Lauren Sanchez’s, shirt was delayed by @amazon
delivery. So, she just went with a jacket and bra. Classy. #Inauguration2025 pic.twitter.com/T3YEslnHyV— Woody Wachmann (@WoodysWorldTV) January 20, 2025
एक अन्य यूजर ने लॉरेन के कपड़ों पर भारी टिप्पणी करते हुए लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में लॉरेन सांचेज़ का पहनावा बहुत डरावना है। वाइट सूट जिसे लॉन्जरी के साथ पहना गया, लेस बॉडीसूट से ओवरलोड सिर्फ अनुचित ही नहीं बल्कि इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूरी तरह से अपमानजनक भी है।
ऑउटफिट की स्टाइलिंग भी काफी एक्सपोजिंग तरीके से की गई थी, जिसकी वजह से इसमें उनका क्लीवेज एरिया शो होता दिखा।
Lauren Sanchez wears lingerie top inside the Capitol Rotunda at the Inauguration.
Is this appropriate? pic.twitter.com/OKWmpl5Qe9
— Oli London (@OliLondonTV) January 20, 2025
ब्लाउज पहनना भूल गई
Who’s going to tell her that she forgot her blouse 👚
— The_Bayou_Boy (@_The_Bayou_Boy) January 20, 2025
लॉन्ग ब्लेजर एंड स्ट्रेट पैंट्स
लॉरेन सांचेज ने अपने लिए अपर थाई पोर्शन लेंथ वाला वाइट ब्लेजर चुना था, जोकि लूज पैटर्न की जगह बॉडी फिट स्टाइल में था। इसके साथ उन्होंने फ्लेयर्ड पैंट्स की जगह स्ट्रेट कट पैंट्स पहनी थी, जिसके साथ बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए उन्होंने सेम कलर का बस्टियर वेअर किया था, जिसकी नेकलाइन को डीपकट लुक दिया गया था। यही नहीं, उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि उनके कपडे़ पूरी तरह से हाइलाइट हों। वहीं अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए लॉरेन सांचेज ने न्यूड टोन मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने लाइट कलर की मेट लिपस्टिक लगाई थी। वहीं बालों को उन्होंने बन में स्टाइल किया था, जिसके साथ फ्लिक्स को भी अपलिफ्ट किया था। वहीं पैरों में उन्होंने पंप्स हील्स डाली थी, जोकि उनकी लंबाई में इजाफा करती दिखीं। वहीं कानों में डायमंड स्टड्स थे।