HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Donald Trump के शपथ ग्रहण में जेफ बेजोज की मंगेतर लॉरेन ‘लेस ब्रालेट’ पहनकर पहुंची , यूजर्स बोले ‘Slut’

Donald Trump के शपथ ग्रहण में जेफ बेजोज की मंगेतर लॉरेन ‘लेस ब्रालेट’ पहनकर पहुंची , यूजर्स बोले ‘Slut’

 Lauren Sanchez trolled: US कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए कई बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया था। शपथ समारोह में Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शामिल हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 Lauren Sanchez trolled: US कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए कई बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया था। शपथ समारोह में Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शामिल हुए।

पढ़ें :- पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात; डिपोर्टेशन के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत

हालांकि, समारोह में कपल कि मौजूदगी से ज्यादा (Lauren Sanchez) पर लोगों की नजरें टिकी। बता दें कि लॉरेन ने इस खास मौके के लिए जिस ऑउटफिट को सेलेक्ट किया था, वो लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ऑउटफिट चॉइस के लिए उनकी खूब आलोचना की।

कई वीडियो और तस्वीरें सुर्खियों में रहीं, जिनमें सोशल मीडिया यूजर्स ने समारोह में जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की मंगेतर और पूर्व पत्रकार लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए।तस्वीरों और डिटेल्स के मुताबिक, सांचेज़ ने वाइट ब्लेज़र और ट्राउज़र पहना था। लेकिन, इस सिंपल और फॉर्मल ऑउटफिट के नीचे उन्होंने लेसी कोर्सेट कैरी किया था जो साफ़ नजर आ रहा था। लॉरेन के इस ऑउटफिट सिलेक्शन को इंटरनेट यूजर्स ने इस फॉर्मल समारोह के लिए अनुपयुक्त बताया।

यूजर्स रिएक्शन

एक ने लिखा, कि जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez)  ने राजकीय समारोह के लिए बेहद अनुचित तरीके से कपड़े पहने हैं। किसी को उन्हें बताना चाहिए था कि उनकी सफ़ेद लेस वाली ब्रा का प्रदर्शन करना स्वीकार्य नहीं है।

पढ़ें :- शेयर बाजार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगलकारी, एक ही झटके में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

एक अन्य ने पोस्ट किया, कि जब सच्चे देशभक्तों को सीट नहीं मिल पाई, तो Bezos की गर्लफ्रेंड Lauren Sanchez वहां क्या कर रही थीं? और किसी की पत्नियों को भी वहां जाने की अनुमति नहीं थी? हमेशा की तरह, उन्होंने एक Slut की तरह कपड़े पहने हुए हैं। घृणित और शर्मनाक।”

तीसरे ने टिप्पणी की, कि क्या कोई Lauren Sanchez को सेफ्टी पिन देने जा रहा है?

एक यूजर जेम्स डीन ने तंज कसते हुए कहा कि लॉरेन सांचेज़ ने अपनी जैकेट के नीचे कोर्सेट ब्रा पहनी हुई है। ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यह एक बेहतरीन पोशाक है।”

किसी ने लिखा कि “लगता है @JeffBezos की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज़ की शर्ट की डिलीवरी @amazon की वजह से देरी से हुई। इसलिए, उन्होंने जैकेट और ब्रा पहन ली। क्लासी। #Inauguration2025।”

पढ़ें :- अमेरिका से भारतीयों का निर्वासन: C-17 सैन्य विमान 'अवैध प्रवासियों' को लेकर भारत के लिए रवाना

एक अन्य यूजर ने लॉरेन के कपड़ों पर भारी टिप्पणी करते हुए लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में लॉरेन सांचेज़ का पहनावा बहुत डरावना है। वाइट सूट जिसे लॉन्जरी के साथ पहना गया, लेस बॉडीसूट से ओवरलोड सिर्फ अनुचित ही नहीं बल्कि इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूरी तरह से अपमानजनक भी है।

ऑउटफिट की स्टाइलिंग भी काफी एक्सपोजिंग तरीके से की गई थी, जिसकी वजह से इसमें उनका क्लीवेज एरिया शो होता दिखा।

​ब्लाउज पहनना भूल गई

लॉन्ग ब्लेजर एंड स्ट्रेट पैंट्स

लॉरेन सांचेज ने अपने लिए अपर थाई पोर्शन लेंथ वाला वाइट ब्लेजर चुना था, जोकि लूज पैटर्न की जगह बॉडी फिट स्टाइल में था। इसके साथ उन्होंने फ्लेयर्ड पैंट्स की जगह स्ट्रेट कट पैंट्स पहनी थी, जिसके साथ बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए उन्होंने सेम कलर का बस्टियर वेअर किया था, जिसकी नेकलाइन को डीपकट लुक दिया गया था। यही नहीं, उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि उनके कपडे़ पूरी तरह से हाइलाइट हों। वहीं अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए लॉरेन सांचेज ने न्यूड टोन मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने लाइट कलर की मेट लिपस्टिक लगाई थी। वहीं बालों को उन्होंने बन में स्टाइल किया था, जिसके साथ फ्लिक्स को भी अपलिफ्ट किया था। वहीं पैरों में उन्होंने पंप्स हील्स डाली थी, जोकि उनकी लंबाई में इजाफा करती दिखीं। वहीं कानों में डायमंड स्टड्स थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...