HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Ninja 500 : लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 500 , कीमत और खासियत

Kawasaki Ninja 500 : लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 500 , कीमत और खासियत

 जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने कावासाकी निंजा 500 को भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इस बाइक की कीमत 5.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। बाइक नई  पेंट स्कीम के साथ लाई गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Kawasaki Ninja 500 :  जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने कावासाकी निंजा 500 को भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इस बाइक की कीमत 5.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। बाइक नई  पेंट स्कीम के साथ लाई गई है। इसके मैकेनिकल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। Kawasaki Ninja 500 का मुकाबला Aprilia RS 457 से होगा।  नई निंजा 500 अंततः भारतीय बाजार में 400 की जगह लेगी।

पढ़ें :- Kawasaki Ninja 500 : कावासाकी ने भारत में बंद कर दी Ninja 400 , अब इसकी जगह निंजा 500 ने ली

डिजाइन
डिजाइन के मामले में नई कावासाकी निंजा 500 एकदम खास और अलग दिखती है। यह एक सुपर-स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तरह स्टाइलिश और आकर्षक लगती है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दी गई हैं। हालांकि, इसमें अब भी हैलोजन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है। इसका नया लुक इसे बाकी कावासाकी मोटरसाइकिलों से अलग बनाता है।

फीचर्स
नई कावासाकी निंजा 500 में केवल स्विप और असिस्ट क्लच, डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नेविगेशन के बिना रंगीन LCD स्क्रीन दी गई है।

पैरेलल-ट्विन इंजन
इस बाइक में 451cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 45 PS की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...