Jasprit Bumrah Injury Update: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों के स्कोर पर रोक दिया, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। टीम स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन ही बना सकी है। इस बीच कप्तान जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने टीम को दोहरी मुसीबत में डाल दिया है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
दरअसल, पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान पहले सेशन के अंत में वह डग आउट में दिखाई दिए। दूसरे सेशन में बुमराह आए और सिर्फ एक ओवर डाल कर बाहर चले गए। इस दौरान मैदान पर विराट कोहली मैदान पर जिम्मेदारी संभाली। बाद में बुमराह को कार में स्कैन के लिए अस्पताल जाते देखा गया है। जिसके बाद उनके चोटिल होने की खबर सामने आयी।
हालांकि, बुमराह काफी आराम से स्कैन के लिए चलकर जा रहे थे। भारत की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान वह वापस आ गए। लोगों को समझ नहीं आया कि उन्हें फिटनेस में कहां समस्या है। वहीं, स्टंप्स के बाद बुमराह की चोट गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बड़ा अपडेट दिया। कृष्णा ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है। वह स्कैन के लिए गए हैं और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, तो देखते हैं क्या होता है।’
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बनें रहने के लिए भारत का सिडनी टेस्ट में जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच का नतीजा काफी हद तक तीसरे दिन के खेल में तय हो जाएगा। ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाज और तेज गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह का होना भारत के लिए काफी अहम है। फिलहाल, भारत आखिरी टेस्ट मैच में बैकफुट पर नजर आ रहा है।