East-Central Sudan : पूर्वी-मध्य सूडान के हालात बदतर होते जा रहे है। कुख्यात अर्धसैनिक बलों के हमले लगतार जारी है। खबरों के अनुसार, ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ (आरएसएफ) के लड़ाकों ने कई दिनों तक उत्पात मचाया, जिसमें एक कस्बे में 120 से अधिक लोग मारे गए। चिकित्सकों के एक समूह और संयुक्त राष्ट्र ने इसकी जानकारी दी । सूडान की सेना के खिलाफ आरएसएफ का यह नवीनतम हमला था, जो क्षेत्र में सेना से लगातार कई असफलताओं का सामना करने के बाद हुआ था। डेढ़ साल से अधिक समय से जारी इस युद्ध ने इस अफ्रीकी देश (African countries) को तबाह कर दिया है, इसकी आबादी का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित हो गया है।खबरों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आरएसएफ के लड़ाकों ने 20-25 अक्टूबर को गेजिरा प्रांत(Gezira Province) के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों के गांवों और कस्बों में उत्पात मचाया, नागरिकों पर गोलीबारी की और महिलाओं एवं लड़कियों के यौन उत्पीड़न किए। उन्होंने बाजारों सहित निजी और सार्वजनिक संपत्तियों में भी लूटपाट की। सूडान में संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता समन्वयक क्लेमेंटाइन एनक्वेटा-सलामी ( United Nations Humanitarian Aid Coordinator Clementine Nkweta-Salami )ने शनिवार को एक बयान में कहा, ये जघन्य अपराध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं और बच्चे उस संघर्ष का खामियाजा भुगत रहे हैं जिसने पहले ही बहुत से लोगों की जान ले ली है।’
- हिन्दी समाचार
- दुनिया
- East-Central Sudan : सूडान में कुख्यात अर्धसैनिक बल के लड़ाकों ने 120 लोगों की हत्या , कस्बों में उत्पात मचाया
East-Central Sudan : सूडान में कुख्यात अर्धसैनिक बल के लड़ाकों ने 120 लोगों की हत्या , कस्बों में उत्पात मचाया
By अनूप कुमार
Updated Date