पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज जनपद के पुरानी नौतनवा निवासी कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। करीब 15 घंटे तक चलने वाली पूछताछ के बाद ईडी की टीम रात 12 बजे व्यवसायी को नोटिस जारी करके वापस लौट गई। इस छापेमारी में कई अहम जानकारी सामने आई है।
पढ़ें :- 145 बोरी विदेशी लहसुन बरामद,तस्कर फरार
ईडी की टीम द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक जालसाज चेन्नई में रहकर डिजिटल अरेस्ट के जरिए एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपए की वसूली कर रहा था। इस रकम को जालसाज ने अलग-अलग किस्तों में विभिन्न लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया था। इन खातों में से एक गणेश मद्धेशिया के फार्म के बैंक खाते में भी एक महीने पहले 7 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।
इडी की टीम ने बैंक खातों से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन की और तेरह पन्नों की रिपोर्ट तैयार की। साथ ही गणेश मद्धेशिया का मोबाइल भी जब्त किया गया। उन्हें नोटिस जारी करके कहा गया कि वे तीन दिन बाद चेन्नई में उपस्थित होकर जरूरी दस्तावेज के साथ पूछताछ में सहयोग करें।
गणेश मद्धेशिया को चेन्नई में दस्तावेज की गहन जांच के लिए भेजा जाएगा। वहां की पूछताछ और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी ने कई सवालों को जन्म दिया है और जालसाजी के मामले में नई जानकारी सामने आने की उम्मीद है।