Electric Car Discount : मार्च के महीने इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे लोग बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। यह डिस्काउंट उनको टाटा मोटर्स (Tata Motors) को इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाला है। दरअसल, एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की ओर से कॉमेट ईवी के दाम में कटौती करने और जेडएस ईवी के नया किफायती वेरिएंट को उतारने के बाद में टाटा मोटर्स ने भी टियागो ईवी की कीमतों में कटौती कर दी है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) के प्री-फेसलिफ्ट यानी 2023 मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके नेक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट पर 2.3 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 2.8 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। जबकि, नेक्सॉन ईवी मैक्स पर इस महीने 2.65 लाख रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 50 हजार रुपये के अडिशनल एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यानी कुल 3.15 लाख रुपये की बचत की जा सकती है।
टाटा नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट (Tata Nexon EV facelift) मॉडल के पिछले साल तैयार मॉडल पर ग्रीन बोनस के तहत 50,000 रुपये का फायदा मिल सकता है, जबकि 2024 मॉडल पर 20 हजार रुपये का ग्रीन बोनस मिल सकता है। नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
टाटा टियागो ईवी के 2024 मॉडल पर 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का अडिशनल एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। टियागो ईवी को मीडियम और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में बेचा जाता है। वहीं, टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) के 2023 मेक मॉडल पर मार्च में 75,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस यानी कुल 1.05 लाख रुपये का फायदा मिल सकता है।
(नोट- कारों पर ज्यादातर ऑफर्स डीलरशिप लेवल पर होते हैं, ऐसे में शोरूम जाकर डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तृत जानकारी जरूर प्राप्त करें।)