Elon Musk : टेस्ला के संस्थापक और सोशल मीडिया ‘एक्स’ के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की राह पर हैं। अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क वर्ष 2027 तक एक ट्रिलियन (10 खरब) से अधिक की संपत्ति अर्जित कर विश्व के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। गौरतलब है कि मस्क की संपत्ति सालाना औसतन 110 प्रतिशत बढ़ रही है, जिसके आधार पर यह पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां
इससे पहले जून में फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स सूची के अनुसार, मस्क बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‘फोर्ब्स’ के अनुसार वर्तमान में 81.2 अरब डॉलर की संपत्ति वाले भारतीय अरबपति गौतम अडानी 2028 में दूसरे ट्रिलियनेयर बन सकते हैं, बशर्ते उनकी संपत्ति में वर्तमान 123 प्रतिशत प्रति वर्ष की वृद्धि दर बनी रहे। इसी वर्ष अमेरिकी वीडियो कार्ड डेवलपर एनवीडिया के प्रमुख जेन्सन हुआंग भी तेरह अंकों की नेटवर्थ तक पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में नवंबर में होने वाले आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति पद की होड़ काफी दिलचस्प होगी।