Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम को भेजा ईमेल: भाजपा नेता ने नौतनवा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बढ़ते अपराध पर नाराज़गी

सीएम को भेजा ईमेल: भाजपा नेता ने नौतनवा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बढ़ते अपराध पर नाराज़गी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा नगर में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र जायसवाल ने गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने एक लिखित शिकायती पत्र ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिले के पुलिस कप्तान को भेजते हुए नौतनवा थाने पर तैनात एक दरोगा और एक सिपाही पर संगीन आरोप लगाए हैं।

पढ़ें :- Barabanki Tragic Accident : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग, पांच लोगों की मौके पर ही मौत

शिकायत में बताया गया है कि पिछले छह महीनों में चोरी, छिनैती और बाइक चोरी की घटनाओं में तेज वृद्धि हुई है। घरों-दुकानों के साथ-साथ सड़कों पर भी अपराध का ग्राफ बढ़ा है। दिनदहाड़े महिलाओं से चेन स्नेचिंग और दर्जनों बाइक चोरी जैसी वारदातों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

पीड़ितों का कहना है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं कर रही। कई लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें थानों-चौकियों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई मामलों में एफआईआर दर्ज कराना भी मुश्किल हो जाता है, जबकि पहले दर्ज मामलों का खुलासा न के बराबर है।

स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि सीमावर्ती इलाकों में कुछ पुलिसकर्मी बाइक पर घूमकर लोगों को बेवजह रोकते हैं और कथित वसूली करते हैं। कई पीड़ितों ने बताया कि कार्रवाई की धमकी देकर या मामला ‘मैनेज’ करने की बात कहकर शिकायतों को दबाया जाता है।

सबसे गंभीर आरोप उस सिपाही पर लगाया गया है जिसका स्थानांतरण एक माह पहले नौतनवा से घुघली हो चुका है। इसके बावजूद वह कथित रूप से अभी भी नौतनवा में सक्रिय है। नागरिकों का आरोप है कि वह वरिष्ठ अधिकारियों की शह पर बेखौफ वसूली करता दिखाई देता है।

पढ़ें :- राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर भाजपा ने उठाया सवाल, तो प्रियंका गांधी ने किया पलटवार, बोलीं- मोदी जी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं...

इन बढ़ती घटनाओं और पुलिस की कथित निष्क्रियता से परेशान स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा सके।

थानाध्यक्ष ने आरोपों को नकारा

नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “जो भी फरियादी थाने पर आते हैं, उनकी शिकायत गंभीरता से सुनी जाती है और नियमानुसार मुकदमा दर्ज किया जाता है।” थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त, निगरानी बढ़ाने और अपराधों के खुलासे पर जोर दे रही है।

 

https://youtube.com/shorts/ysyTtLwqgiI?si=vycZvoAyTic2UZWX

पढ़ें :- राहुल गांधी कांग्रेस की एक ऐसी पहेली हैं जिसे उनकी पार्टी समझने में नाकाम रही: केशव मौर्य
Advertisement