Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Emergency : सोनिया गांधी, बोलीं-1977 चुनाव में कांग्रेस हारी, 3 साल बाद प्रचंड बहुमत से की वापसी, जो BJP आजतक नहीं हासिल कर पाई

Emergency : सोनिया गांधी, बोलीं-1977 चुनाव में कांग्रेस हारी, 3 साल बाद प्रचंड बहुमत से की वापसी, जो BJP आजतक नहीं हासिल कर पाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Party President Sonia Gandhi) ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ (English Newspaper ‘The Hindu’) में अपने आर्टिकल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री ऐसे व्यवहार कर रहे हैं मानो कुछ भी नहीं बदला है।

पढ़ें :- नारेबाजी, हो-हल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना...यही उनके नसीब में लिखा है...पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम मोदी ने NEET पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं, इसने देश के तमाम परिवारों को कर रखा है तबाह

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लिखा कि वह आम सहमति का उपदेश देते हैं, लेकिन टकराव को महत्व देना जारी रखते हैं। इस बात के जरा भी संकेत नहीं मिलते कि उन्होंने (PM Modi) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के जनादेश (Sonia Gandhi) को समझा है और लाखों मतदाताओं के संदेश पर गौर किया है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। द हिंदू में लिखे अपने लेख में सोनिया गांधी ने NEET परीक्षा में धांधली को लेकर कहा कि परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस परीक्षा ने देश भर के तमाम परिवारों को तबाह कर रखा है।

सदन में सौहार्द की तो बात ही छोड़िए, ऐसी कोई आशा नहीं दिखी कि आपसी सम्मान और सहमति की  भावना को बढ़ावा दिया जाएगा

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संसद सत्र के संचालन के तरीके पर निराशा व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘दुख की बात है कि 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के पहले कुछ दिन उत्साहवर्धक नहीं रहे। सदन में सौहार्द की तो बात ही छोड़िए, ऐसी कोई आशा नहीं दिखी कि आपसी सम्मान और सहमति की एक नई भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने दोनों सदनों में नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को संसद में सरकार को घेरा, लेकिन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संकेत दिया है कि इंडिया ब्लॉक (India Block) सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने का इरादा रखता है।

पढ़ें :- Delhi News : राहुल गांधी के आवास की सुरक्षा बढ़ी, खुफिया इनपुट में हिंदूवादी संगठनों के हमले का खतरा

उन्होंने लिखा कि ‘इंडिया ब्लॉक (India Block) में शामिल पार्टियों ने स्पष्ट किया है कि वे टकराव का रवैया नहीं अपनाना चाहतीं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सहयोग की पेशकश की है। गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे संसद में सार्थक कामकाज और इसकी कार्यवाही के संचालन में निष्पक्षता चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक होगी। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन लाखों लोगों की आवाज सुनी जाए जिन्होंने हमें अपना प्रतिनिधि चुनकर संसद में भेजा है। हम जनता के मुद्दों को उठाएं और उस पर चर्चा करें। हमें उम्मीद है कि ट्रेजरी बेंच आगे आएंगी ताकि हम अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को पूरा कर सकें।

स्पीकर से किसी राजनीतिक पार्टी के स्टैंड का समर्थन करने के बजाय निष्पक्षता की जाती है उम्मीद 

उन्होंने अपने लेख में स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) के तरफ से लोकसभा में इमरजेंसी (Emergency) पर लाए गए प्रस्ताव पर भी टिप्पणी की है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने  लिखा है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी द्वारा आपातकाल (Emergency) की निंदा की गई। आश्चर्यजनक रूप से स्पीकर ने भी वही स्टैंड लिया। स्पीकर से किसी राजनीतिक पार्टी के स्टैंड का समर्थन करने के बजाय निष्पक्षता की उम्मीद की जाती है। यह संविधान, उसके मूलभूत सिद्धांतों और मूल्यों, इसके द्वारा बनाई गई और सशक्त की गई संस्थाओं पर हमले से ध्यान भटकाने की कोशिश है। संसद में सुचारू रूप से कामकाज हो इसके लिए यह अच्छा संकेत नहीं है।

पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी मर्यादा और जिम्मेदारी को नजरंदाज कर सांप्रदायिक और झूठी बातें फैलाई

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आपातकाल (Emergency) का जिक्र करते हुए लिखा कि यह इतिहास का सत्य है कि मार्च 1977 में हमारे देश की जनता ने आपातकाल पर स्पष्ट निर्णय दिया। जिसे निःसंकोच और स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया। तीन साल से भी कम समय के बाद वह पार्टी (कांग्रेस) जो मार्च 1977 में हार गई थी, प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई। पीएम मोदी (PM Modi)  और उनकी पार्टी को उस तरह का प्रचंड बहुमत कभी नहीं मिला। यह भी उस इतिहास का हिस्सा है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष (Congress Parliamentary Party President) ने लिखा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी मर्यादा और जिम्मेदारी को नजरंदाज कर सांप्रदायिक और झूठी बातें फैलाई। उनके बयानों से सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा।

पढ़ें :- भाषण का अंश हटाने पर भड़के राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
Advertisement