Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर

By शिव मौर्या 
Updated Date

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 24 नक्सलियों के माने जाने की खबर है। ये मुठभेड़ नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा के पास हुई। सुरक्षाबलों को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली।

पढ़ें :- उधमपुर-कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर अबुझमाड़ इलाके में जारी इस ऑपरेशन में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के जवान संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं। मुठभेड़ के साथ साथ जवानों का सर्च अभियान भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुठभेड़ में 24 नक्सलियों को अब तक जवानों द्वारा ढेर कर दिया गया है। मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक लगभग एक बजे जब सुरक्षाबल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना वाली जगह पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है।

 

पढ़ें :- Six Maoists killed: तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम में सुरक्षाबलों ने 6 माओवादियों को मार गिराया, दो सुरक्षाकर्मी घायल
Advertisement