England squad for Birmingham Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस मैच के लिए मेजबान टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर को अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है। 30 वर्षीय आर्चर फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दौर में डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की। इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी टेस्ट मैच भी 2021 में भारत के खिलाफ था, जिसके बाद वे कई चोटों से जूझते रहे, जिसमें पीठ में तनाव फ्रैक्चर भी शामिल था, जिसके कारण वे 2024 तक बीच-बीच में खेल से बाहर रहे, इससे पहले कि वे पिछले साल मई में व्हाइट-बॉल में वापसी करते।
इंग्लैंड की बाकी टीम वही है जिसका नाम लीड्स में सीरीज के पहले मैच से पहले घोषित किया गया था, जिसे मेजबान टीम ने पांच विकेट से जीता था। नव-नामांकित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के अंतिम तीन टेस्ट मैच लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई- 4 अगस्त) में खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का फुल’ स्क्वाड
बेन स्टोक्स (डरहम) – कप्तान
पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
जोफ्रा आर्चर (ससेक्स)
शोएब बशीर (समरसेट)
जैकब बेथेल (वारविकशायर)
हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर)
ब्राइडन कार्स (डरहम)
पढ़ें :- शुभमन गिल की टी20आई सीरीज में वापसी हुई कंफर्म, बीसीसीआई CoE से मिला फिटनेस सर्टिफ़िकेट
सैम कुक (एसेक्स)
ज़ैक क्रॉली (केंट)
बेन डकेट (नॉटिंघमशायर)
जेमी ओवरटन (सरे)
ओली पोप (सरे)
जो रूट (यॉर्कशायर)
पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
जेमी स्मिथ (सरे)
जोश टंग (नॉटिंघमशायर)
क्रिस वोक्स (वारविकशायर)