Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Dum Veg Biryani: नये साल के मौके पर परिवार के साथ लें घर की बनी लजीज दम वेज बिरयानी का आनंद

Dum Veg Biryani: नये साल के मौके पर परिवार के साथ लें घर की बनी लजीज दम वेज बिरयानी का आनंद

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नये साल के मौके पर मेहमानों को कुछ अलग और स्पेशल सर्व करना चाहते है तो आज हम आपके लिए दम वेज बिरयानी की रेसिपी लेकर आये हैं। शाकाहारी लोगो की यह फेवरेट डिश होती है। अगर आप इसे ट्राई करना चाहती है तो बता दें इसे आप बहुत ही आसानी से घर में बना सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- आज लंच या डिनर में ट्राई करें आलू वेज, इसे बनाना है बेहद आसान

दम वेज बिरयानी बनाने के लिए सामग्री

– बासमती चावल: 2 कप (30 मिनट भिगोए हुए)
– पानी: 6-8 कप
– तेजपत्ता: 2
– लौंग: 4-5
– दालचीनी: 1 इंच टुकड़ा
– हरी इलायची: 4
– काली मिर्च: 6-8
– नमक: स्वादानुसार

सब्जियां (मैटर) के लिए
– आलू: 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
– गाजर: 1/2 कप (कटी हुई)
– फूलगोभी: 1 कप (फूलों में कटी हुई)
– मटर: 1/2 कप
– शिमला मिर्च: 1/2 कप (कटी हुई)
– बीन्स: 1/2 कप (कटी हुई)
– तेल: 2 टेबलस्पून
– अदरक-लहसुन का पेस्ट: 1 टेबलस्पून
– दही: 1/2 कप
– हल्दी पाउडर: 1/2 टीस्पून
– लाल मिर्च पाउडर: 1 टीस्पून
– धनिया पाउडर: 1 टीस्पून
– गरम मसाला पाउडर: 1/2 टीस्पून
– पुदीना और धनिया पत्ता (कटा हुआ): 1/2 कप

लेयरिंग के लिए:
– तले हुए प्याज: 2 (स्लाइस में कटे और तले हुए)
– केसर: 1 चुटकी (दूध में भिगोया हुआ)
– पुदीना और धनिया पत्ता (सजाने के लिए): 1/4 कप
– घी: 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- Potato Smiley: वीकेंड पर घर में ऐसे बनाएं बच्चों की फेवरेट आलू स्माइली

दम वेज बिरयानी बनाने का तरीका

1. चावल पकाना:
1. एक बड़े बर्तन में पानी उबालें।
2. उसमें तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, इलायची, काली मिर्च और नमक डालें।
3. चावल डालें और 70% तक पकाएं।
4. चावल छानकर अलग रख दें।

2. सब्जियां तैयार करना:
1. एक कढ़ाई में तेल गरम करें।
2. उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।
3. आलू, गाजर, फूलगोभी, मटर, शिमला मिर्च, और बीन्स डालकर हल्का भूनें।
4. दही, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
5. मसालेदार सब्जियों को 5-7 मिनट तक पकाएं और फिर गरम मसाला और पुदीना, धनिया पत्तियां डालें।

3. लेयरिंग और दम देना:
1. एक बड़े बर्तन में सबसे पहले सब्जियों की परत लगाएं।
2. उसके ऊपर आधा पका हुआ चावल डालें।
3. तले हुए प्याज, पुदीना, धनिया और केसर वाला दूध डालें।
4. यही प्रक्रिया दोहराएं जब तक सारी सामग्री खत्म हो जाए।
5. ऊपर से घी डालें।

4. दम पर पकाना:
1. बर्तन को अच्छे से ढककर (आप आटे से सील भी कर सकते हैं) धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाएं।
2. पकने के बाद 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें।

पढ़ें :- Ratlami Sev recipe: घर में ऐसे तैयार करें टेस्टी और कुरकुरे रतलामी सेव की रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान

परोसने का तरीका:
– दम वेज बिरयानी को रायता, सलाद, या पुदीने की चटनी के साथ परोसें।
– ऊपर से तले प्याज और पुदीना डालकर सजाएं।

Advertisement