Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. डीनर करने के बाद भी आधी रात में लग जाती है भूख कुछ भी अनाप शनाप खाने की बजाय, इसे करें ट्राई

डीनर करने के बाद भी आधी रात में लग जाती है भूख कुछ भी अनाप शनाप खाने की बजाय, इसे करें ट्राई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Eat this when you feel hungry at midnight: कई लोगो को समय बेसमय ही भूख लग जाती है। कुछ लोगो को तो आधी रात में ही भूख लग जाती है। कई बार रात में जल्दी खाना खा लेने से ऐसा होता है कि आधी रात में ही भूख लग जाती है। कुछ लोगो को तो सुबह सुबह आंख खुलते ही भूख (hungry ) लग जाती है। ऐसे में लोग कुछ भी अनहेल्दी खा लेते है।

पढ़ें :- Benefits of peepal leaves: पीपल के पत्तों को उबाल कर पीने से शरीर में होते हैं ये गजब के फायदे

Image Source Google

अगर आपको खाना खाने के बाद भी समय बेसमय भूख लगती है तो आप इन चीजों खाकर भूख को शांत कर सकते है। रात का खाना खाने के बाद अगर आपको भूख लग रही हो तो आप भूख (hungry ) को शांत करने के लए सेब खा सकते है।

खाना खाने के बाद भी भूख (hungry ) लग रही हो तो जही का सेवन कर सकते है।इससे पेट भरा भरा लगता है।
इसके अलावा काजू, पिस्ता, अखरोट या अन्य ड्राईफ्रूट्स खाकर आप अपनी भूख को शांत कर सकते है।
डार्क चॉकलेट और पॉपकॉर्न खाने से भी आप अपनी भूख शांत किया जा सकता है।
बेरीज और सलाद खाने से भी खाना खाने के बाद की भी भूख शांत हो जाती है।

पढ़ें :- Skin allergies: शरीर में खुजली के साथ पड़ जाते है लाल चकत्ते या उछल आती है पित्ती, तो काम आएंगे ये घरेलू उपचार
Advertisement