नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मंत्रिमंडल विस्तार में तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन को भी राज्यमंत्री बनाया गया है। उनके राज्यमंत्री बनने के बाद उनके माता—पिता की सादगी चर्चा जमकर हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं।
पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
दरअसल, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल एल मुरुगन के माता—पिता राजनीति से कोसो दूरे तमिलनाडु के नामक्कल जिले के कोन्नूर गांव में खेती और किसानी करते हैं। बताया जा रहा है कि मुरुगन के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मीडिया उनके घर पहुंची तो उनके माता—पिता खेतों में काम कर रहे थे।
कड़ी धूप में मां एल वरुदम्मल खेतों से खर पतवार निकाल रहीं थीं, जबकि पिता पिता लोगनाथन खेत की जमीन को समतल करने में लगे थे। बता दें कि, एल मुरुगन दलित परिवार से आते हैं। गांव में उनके माता—पिता एक छोटे से घर में रहते हैं। वहीं, वे अपनी जीविका चलाने के लिए खेतों में भी काम कर लेते हैं।
बताया जा रहा है कि बेटा के मंत्री बनने की खबर मिली तो वह खेतों में काम कर रहे थे। हालांकि, इस खबर सुनने के बाद भी वह अपने काम में लगे रहे। मां-बाप को अपने बेटे की कामयाबी पर गर्व तो है, लेकिन दोनों को अपने बेटे से अलग जिंदगी पसंद है, पसीना बहाकर कमाई रोटी खाना अच्छा लगता है।
गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री मुरुगन के पास मत्स्य पालन, पशुपालन और सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय है। उन्हें दोनों विभागों में राज्य मंत्री बनाया गया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच