Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. हद से ज्यादा शराब महिलाओं को बना रही है दिल का रोगी

हद से ज्यादा शराब महिलाओं को बना रही है दिल का रोगी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है चाहे वो महिलाएं हो या पुरुष। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार लेटेस्ट स्टडी में दावा किया गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं शराब की वजह अधिक बीमार हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक शराब का हद से सेवन करने की वजह से महिलाएं दिल से संबंधित समस्याएं बढ़ी है।

पढ़ें :- थकान, सिरदर्द और कमजोरी समेत शरीर में नजर आ रहे हैं ये लक्षण, तो समझ लें, शरीर को है डिटॉक्स की जरुरत

वेबसाइड पर प्रकाशित लेख के शोध के अनुसार 430,000 से अधिक लोगो के डेटा का विश्लेषण किया गया, जिन्हे दिल की बीमारी नहीं थी। प्राइमरी केयर के दौरान प्रतिभागियों की शरा के सेवन के बारे में जानकारी जुटाई गई थी, जिसमें रिसर्चर्स ने उस डेटा की तुलना चार साल के फॉलोअप पीरियड के दौरान कोरोनरी हार्ट डिजीज के डाइग्रोसिस से की थी।

स्टडी पीरियड के दौरान, 3,108 प्रतिभागियों को कोरोनरी हार्ट डिजीज का पता चला था, और शराब के सेवन के उच्च स्तर के साथ खतरे का लेवल अधिक था।जिन महिलाओ ने  शराब का सेवन अधिक किया था  उनमें दिल की बीमारियों का खतरा उन लोगों की तुलना में 45 फीसदी अधिक था, जिन्होंने कम सेवन हर हफ्ते 1 या 2 ड्रिंक की बात कबूली थी। जिन महिलाओं का शराब का सेवन अधिक था, उनमें मॉडरोट ड्रिंक करने वालों की तुलना में 29% अधिक जोखिम था, जिन्होंने एक हफ्ते में 3 से 7 बार ड्रिंक की थी।

महिलाओं में, जो लोग ‘बिंज-ड्रिंकिंग’ की कैटेगरी में आती थीं, उनमें हृदय रोग विकसित होने का खतरा उन महिलाओं की तुलना में 68% अधिक था, जिन्होंने बताया कि वो मॉडरेट ड्रिंकिंग करती थीं। ‘बिंज-ड्रिंकिंग’ का मतलब एक ही दिन में 3 या इससे ज्यादा बार शराब पीना।

पढ़ें :- सिर्फ मीठा खाने से ही नहीं बल्कि इन चीजों का सेवन करने से भी तेजी से बढ़ती है शुगर
Advertisement