Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Face Mask For Summer : धूल-मिट्टी और पसीने ने छीन ली है चेहरे की रौनक, तो होममेड फेस मास्क से लौट आएगी रंगत

Face Mask For Summer : धूल-मिट्टी और पसीने ने छीन ली है चेहरे की रौनक, तो होममेड फेस मास्क से लौट आएगी रंगत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Face Mask For Summer: गर्मियों का मौसम अपने साथ सिर्फ चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ही नहीं, बल्कि कई सारी समस्याओं को भी लेकर आता है। इस मौसम में न सिर्फ सेहत से जुड़ी समस्याएं होती हैं, बल्कि हमारी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है। दरअसल, तेज धूप की वजह से इस मौसम में टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याएं काफी आम होती है। ऐसे में लोग अक्सर गर्मियों में खुद को धूप से बचाने के लिए कई सारे उपाय करते हैं। कुछ लोग जहां सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग धूप में खुद को ढककर बाहर निकलते हैं।

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

लेकिन तमाम उपायों और सुरक्षा के बाद भी गर्मियों में चेहरे का निखार कम हो जाता है। धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से त्वचा पर गंदगी जमा होने लगती है, जिसकी वजह से चेहरा काफी डल नजर आने लगता है। अगर आप भी गर्मियों में डल होते चेहरे की वजह से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर पर ही तैयार कर अपने चेहरे का खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन होममेड फेक मास्क के बारे में-

मुल्तानी मिट्‌टी और चंदन फेस मास्क

सामग्री

फेस मास्क बनाने का तरीका

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

हल्दी और शहद का फेस मास्क

सामग्री

ऐसे बनाएं फेस मास्क

राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क

सामग्री

पढ़ें :- LED स्क्रीन को इस तरह से करेंगे साफ तो नहीं पड़ेगी स्क्रैच हमेशा दिखेगी एकदम नयी

ऐसे में तैयार करें फेस मास्क

Advertisement