Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Facebook ला रहा है धांसू फीचर, अब आप जो भी वीड‍ियो अपलोड करेंगे वो Reels के फॉर्मेट में होगा पोस्‍ट

Facebook ला रहा है धांसू फीचर, अब आप जो भी वीड‍ियो अपलोड करेंगे वो Reels के फॉर्मेट में होगा पोस्‍ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- iQOO Z11 Turbo के प्रोसेसर का खुलासा, अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा फोन

नई द‍िल्‍ली। मेटा (Meta) अपने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक में बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। Facebook ने घोषणा की है कि प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए हर वीडियो को अब प्लेटफॉर्म पर रील के रूप में द‍िखाया जाएगा। चाहे वो एक छोटी क्लिप हो या एक पूर्ण लंबाई वाला वीडियो, सभी कंटेंट अब रील्स इकोसिस्टम (Reels Ecosystem) के तहत द‍िखेंगे। मेटा (Meta)  ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बदलाव को कंफर्म क‍िया है, जिसमें कहा गया है क‍ि “आप अपनी रुचियों और Facebook पर क्रिएटर्स के बढ़ते समुदाय से संबंधित सभी लंबाई के रील देखना जारी रखेंगे।

Facebook यह बदलाव क्यों कर रहा है

यह बदलाव 2022 में Instagram द्वारा किए गए एक समान कदम को दर्शाता है, जहां 15 मिनट से कम के वीडियो स्वचालित रूप से रील के रूप में शेयर किए जाते थे। मेटा अब अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई सुविधा लाने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स के अनुभव को आसान बनाने और AI टूल के उपयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

सभी के लिए अधिक क्र‍िएट‍िव टूल

पढ़ें :- 1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा लीक! तुरंत बदलें सेटिंग्स, कहीं आपका भी अकाउंट तो नहीं?

अब क्‍योंक‍ि सभी वीडियो को रील के रूप में पोस्‍ट क‍िया जाएगा, ऐसे में माना जा रहा है क‍ि यूजर्स को एडवांस क्र‍िएट‍िव ऑप्‍शन तक पहुंच म‍िलेगी, जैसे क‍ि ऑडियो एड‍िट, फ‍िल्टर और विज़ुअल इफेक्‍ट,ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट और स्टिकर। यह अपग्रेड विशेष रूप से क्रिएटर्स के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें फ़ॉर्मेट के बीच स्विच किए बिना रील के पूरे टूलकिट का उपयोग करने की अनुमति देता है – वीडियो की लंबाई की परवाह किए बिना।

ऑडियंस सेटिंग और गोपनीयता

यह अपडेट रील्स और नियमित फीड पोस्ट दोनों के लिए ऑडियंस सेटिंग को भी इंटीग्रेट करेगा। जिन यूजर्स के पास पहले स्‍टैंडर्ड वीडियो और रील्स के लिए अलग-अलग गोपनीयता सेटिंग थीं, उन्हें अपनी प्रायोर‍िटी को कंफर्म या अपडेट करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि, गोपनीयता ऑप्‍शन में कोई बदलाव नहीं है। यूजर्स अभी भी नियंत्रित कर पाएंगे कि उनके रील्स को कौन देखता है- चाहे वह मित्र हों, कस्टम समूह हों या आम जनता।

आगे धीरे-धीरे रोलआउट होगा

यह परिवर्तन रातों-रात नहीं होगा। मेटा ने कंफर्म क‍िया है क‍ि ये फीचर आने वाले महीनों में धीरे-धीरे शुरू होगी। इससे क्रिएटर्स और रोजमर्रा के यूजर्स को नए रूप में ढलने के ल‍िए समय मिलेगा।

पढ़ें :- X ने Grok के अश्लील कंटेंट बनाने की गलती मानी, प्लेटफॉर्म ने भारतीय कानूनों का पालन करने का दिया आश्वासन
Advertisement