गाजियाबाद। गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने पर्दाफाश किया है। एसटीएफ की टीम ने अवैध दूतावास का संचालन कर रहे कविनगर निवासी आरोपी हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्षवर्धन जैन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पॉल्विया और लॉडोनिया देशों का कौंसिल एंबेसडर बताता था, जबकि इस नाम से कोई देश नहीं है। आरोपी के पास से बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिकों के लिए प्रयोग की जाने वाली नंबर प्लेट को भी बरामद किया गया है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
एसटीएफ की तरफ से बताया गया कि, हर्षवर्धन जैन का पूर्व में चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से संपर्क उजागर हुआ है। इसके पास से चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां मिलीं हैं। इसके साथ ही, कई पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं। एसटीएफ की टीम अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, अभी कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
आरोपी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ लोगों को फोटो दिखाकर उनको अपनी जाल में फंसाता, जिसके बाद विदेश भेजने के नाम पर उनसे ठगी करता था। एसटीएफ ने आरोपी को कविनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है।
अवैध सैटेलाइट फोन के मामले में दर्ज हुई थी FIR
आरोपी हर्षवर्धन जैन के खिलाफ अवैध सैटेलाइट फोन रखने के मामले में साल 2011 में थाना कविनगर में मामला दर्ज हुआ था। शुरूआती जांच में सामने आया कि, आरोपी विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करता था। साथ ही, शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला ट्रांजेक्शन करता था।
आरोपी के पास बरामद हुईं लग्जरी गाड़ियां
हर्षवर्धन जैन के पास से लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं हैं। पुलिस अब आरोपी से जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है। आखिर और कौन—कौन इसके गैंग में शामिल थे और लोगों को झांसे में लेकर उनसे रुपये ठगते थे।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…