Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Heart Attack के चलते फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री ने फिर खोया एक सितारा

Heart Attack के चलते फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री ने फिर खोया एक सितारा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Yogesh Mahajan passed away: हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का निधन (Yogesh Mahajan passed away) हो गया है। एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। योगेश के निधन से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम जैसे ही ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ की शूटिंग खत्म हुई, योगेश की तबीयत खराब होने लगी थी।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

इसलिए वह डॉक्टर के पास गए और दवाई ली। रात में वह होटल के कमरे में सोए, लेकिन रविवार सुबह शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आए।  महाजन जब शूटिंग के लिए नहीं आए तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा। दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे, तब देखा कि वो अपने फ्लैट में मृत पाए गए। हालांकि, एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।


योगेश हिंदी धारावाहिक ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ की शूटिंग के लिए उमरगांव में थे। इस सीरीज में वह शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन वह इसकी शूटिंग पूरी न कर सके और पहले इस इस दुनिया को अलविदा कह गए। मूल रूप से जलगांव निवासी योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था। किसी गॉडफादर के बिना उन्होंने अपने दम पर मराठी, हिंदी और भोजपुरी मनोरंजन जगत में अपना नाम बनाया

 

Advertisement