Famous Model Committed Suicide: इस समय एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. जी हां, आपको बता दें कि मॉडलिंग का सपना लेकर आई एक 19 साल की महिला ने खुदकुशी कर ली है. बता दें, मॉडल सुखप्रीत कौर का शव शनिवार को उनके किराए के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया. अब इस दुखद घटना को सुनने के बाद से उनके परिवार के साथ-साथ मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी सनसनी मच गई है.
पढ़ें :- AI से बनी फर्जी फोटो देख भड़की एक्ट्रेस श्रीलीला , बोली 'मैं हाथ जोड़कर सभी ....'
सामने आई जानकारी के मुताबिक, सुखप्रीत कौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और कुछ दिन पहले ही मॉडलिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में सूरत आई थीं. वो सरोली इलाके के कुंभारिया गांव में स्थित सारथी रेजीडेंसी में तीन दूसरी युवतियों के साथ किराए पर रह रही थीं. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है, क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि इस घटना के वक्त सुखप्रीत अकेली थीं. उनकी तीन सहेलियां बाहर गई हुईं थीं. पुलिस ने मौके से उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के भेज दिया है. इसके साथ ही उनके साथ रहने वाली तीन युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि ये पता चल सके कि कहीं किसी तरह का दवाब या विवाद तो नहीं था.
वहीं पुलिस का कहना है कि वो किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. आत्महत्या के पीछे के कारणों को साफ करने के लिए कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया इंटरैक्शन और पारिवारिक पृष्ठभूमि को भी खंगाला जा रहा है.
पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल