बिहार : बिहार के पटना सिटी के चौक थाने में मंगल तालाब के पास तेल गोदाम में मंगलवार को तड़के सुबह पांच बजे भंयकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की।
पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
पांच घंटे से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई है। आसपास के घरों में आग न फैले, इसके लिए ऊंचाई से पानी का बहाव किया जा रहा है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
मंगल तालाब में रिफाइंड तेल का गोदाम है। जिसमें आग लगने से ऊंची ऊंची लपटें उठ रही है। दमकल द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं आस पास के घरों में आग की लपटें न पकड़ लें इसलिए इलाके को खाली कराया जा रहा है। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश कुमार सुरेश कुमार नाम की इस कंपनी के मालिक राजू नवरैया ने दो महीना पहले ही रिफाइन तेल की रीपैकेजिंग का काम शुरू किया था। दो दिन पहले ही 30 हजार लीटर रिफाइंड तेल टैंकर से गोदाम पहुंचा था। इसे 15-15 लीटर के टीन के डब्बे में पैक किया जाता था।