Fighter’s third song released: इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ट्रेंड को फॉलो करते हुए फाइटर के मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना ‘हीर आसमानी’ रिलीज कर दिया है. यह गाना भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की वीरता के बारे में बात करता है और लीड रोल को लड़ाकू विमान के अंदर और बाहर देखा जा सकता है.
पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा
रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अभिनीत, हीर आसमानी का निर्देशन पीयूष-शाजिया ने किया है. हालांकि, जिस बात ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को शॉक कर दिया है, वह यह है कि गाने के आखिरी में लाल आंखों वाला लड़का कौन है. इस गैर-भारतीय-दिखने वाले व्यक्ति को चश्मा पहने और लंबे बाल रखते हुए देखा जा सकता है.
बता दें, वह एक पेशेवर कराटे फाइटर है, जो तुर्की में पैदा हुआ और स्विट्जरलैंड में बड़ा हुआ. इसके अलावा, फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पुष्टि की है कि वह फिल्म में मुख्य खलनायक हैं. यूट्यूबर अनमोल जामवाल ने ट्विटर पर उनकी एक फोटो पोस्ट की और यही सवाल पूछा. एक ट्वीट का जवाब देते हुए, सिद्धार्थ ने इस तथ्य पर सहमति व्यक्त की कि बिरोल फाइटर में मुख्य खलनायक है.