उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहपुर सीकरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार औऱ उनके समर्थकों के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन मामले में केस दर्ज किया गया है।
पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिकरी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का 3 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में रामनाथ सिकरवार चलती हुई कार पर छत पर बैठे थे। वहीं बगल में चल रही अन्य गाड़ी पर उनके प्रत्याशी गाड़ी की बोनट और खिड़की पर लटके नजर आ रहे थे।
इसी को लेकर रामनाथ सिकरवार और उनके 70 से अधिक समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रामनाथ पर बिना अनुमति रैली निकालने और नगर पंचायत की जेसीबी से फूल बरसाने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामनाथ सिकरवार के पास रिटर्निंग अधिकारी से रैली निकालने और वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं थी। रैली में नगर पंचायत के पिनाहट के 30 वाहन शामिल थे। इस दौरान रैली में काग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पर जेसीबी से फूल बरसाए गए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने इसकी जांच कराई थी इसके बाद शुक्रवार को रामनाथ सिकरवार पर बिना अनुमति रैली करने और वाहन की अनुमति न लेने के साथ ही नगर पंचायत की जेसीबी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया था।