कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) को बड़ा झटका लगा है। उनके खिलाफ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि आवंटन से जुड़े कथित घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैसरु की एक विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है। उनपर आरोप है कि उनकी पत्नी ने मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एमयूडीए द्वारा प्रीमियम संपत्तियां आवंटित की हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली चोरी और धमकी के मामले में FIR दर्ज
मानदंडो को दरकिनार करते हुए एमयूडीए की ओर से प्रीमियम संपत्तियों का आवंटन
कोर्ट ने दो दिन पहले ही लोकायुक्त पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka C M Siddaramaiah)और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने मानदंडो को दरकिनार करते हुए एमयूडीए की ओर से प्रीमियम संपत्तियों का आवंटन किया गया है।
कथित घोटाला करीब चार हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है
कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) के अलावा उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्किकाजुर्न स्वामी और कथित जमीन मालिक देवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि मैसूर विकास निकाय ने पार्वती के स्वामित्व वाली जमीन का एक टुकड़ा अधिग्रहित किया और उसे उच्च मूल्य के भूखंडों के साथ मुआवजा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कथित घोटाला करीब चार हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।