Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में आग लगी

बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में आग लगी

By Shital Kumar 
Updated Date

उज्जैन। बीकानेर से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार शाम को तराना के समीप जंगल में पावर कार कोच (जनरेटर कोच) में आग लग गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पावर कार को ट्रेन से अलग कर तराना पहुंचाया। यहां आग पर काबू पाया गया।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

उसके बाद उसी इंजन को फिर से जंगल भेज ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। दुर्घटना में कोई रेलकर्मी और यात्री हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रविवार को शाम करीब 4 बजकर 35 मिनट पर उज्जैन से रवाना हुई थी। ट्रेन ताजपुर के आगे शिवपुरा फ्लैग स्टेशन से निकली ही थी कि इंजन के पीछे लगे पावर कार कोच में आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को पायलट ने जंगल में ही पावर कोच से अलग कर दिया। जलते पावर कार को लेकर इंजन तराना स्टेशन पहुंचा। यहां पहले से ही रेलवे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। रेलवे अधिकारियों के कारण उज्जैन-मक्सी सेक्शन में पावर कार में आग लगने के कारण ट्रेन संख्या 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर, 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 14309 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा 40 मिनट की देरी से रवाना की गई।

Advertisement